ब्रेकिंग: गुमशुदा युवती को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया

ब्रेकिंग: गुमशुदा युवती को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 13 अक्टूबर 2024। टिहरी गढ़वाल के लम्बगांव थाना क्षेत्र से गुमशुदा 21 वर्षीय युवती को पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बरामद कर लिया है।
बता दें कि 11 अक्टूबर 2024 को ग्राम घण्डियाल गांव निवासी अतोल सिंह ने अपने भाई की पत्नी, सोनिया (काल्पनिक नाम), के लम्बगांव बाजार सामान लाने के लिए घर से निकलने के बाद वापस न लौटने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर थाना लम्बगांव में गुमशुदगी रिपोर्ट क्रमांक 06/2024 पंजीकृत की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार युवती की तत्काल खोजबीन शुरू की गई। अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के निर्देशन में थानाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
जांच के दौरान सूचना मिली कि युवती को ग्राम चकराडा, पट्टी नैलचामी, थाना घनसाली क्षेत्र में देखा गया है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां से युवती को सकुशल बरामद कर लिया और उसे परिजनों को सौंप दिया।

टीम में उप निरीक्षक कपिल यादव थाना लम्बगांव, कांस्टेबल मोहित बडोनी थाना लम्बगांव शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories