ब्रेकिंग न्यूज: पुलिस ने दो ड्रग्स तस्करों को किया गिरफ्तार, बरामद की गई भारी मात्रा में नशीली सामग्री

ब्रेकिंग न्यूज: पुलिस ने दो ड्रग्स तस्करों को किया गिरफ्तार, बरामद की गई भारी मात्रा में नशीली सामग्री
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 20 अक्टूबर 2024 । पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 12.02 ग्राम स्मैक और 250 ग्राम चरस बरामद हुई है। कुल बरामद सामग्री की कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी जा रही है, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कहीं अधिक है।

एसएसपी टिहरी गढ़वाल

गिरफ्तार किए गए तस्कर गोपाल जायसवाल उर्फ गोपाली (52 वर्ष) निवासी चंद्रभागा, ऋषिकेश से 12.02 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया जिसे मुनिकीरेती क्षेत्र में गिरफ्तार किया। अभियुक्त कई ड्रग्स संबंधित मामलों में पूर्व से संलिप्त है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना मुनिकीरेती और सीआईयू की संयुक्त टीम शमिल रही।

वहीं दूसरी घटना में कैंपटी पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने यमुना पुल के पास से युवराज (19 वर्ष) निवासी भीतरी, मोरी को 250 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है

इस कार्रवाई के तहत, टिहरी पुलिस ने नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पुलिस प्रशासन नशा तस्करों पर लगातार कड़ा प्रहार कर रहा है, जिससे जनपद टिहरी को नशामुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान में सभी पुलिस टीमों की मेहनत की सराहना की जा रही है। अभियुक्तों के खिलाफ उचित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories