Ad Image

डीएम ने त्यौहारी सीजन की तैयारी को लेकर मुनि की रेती क्षेत्र का किया निरीक्षण

डीएम ने त्यौहारी सीजन की तैयारी को लेकर मुनि की रेती क्षेत्र का किया निरीक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 26 अक्टूबर 2024 । मुनि की रेती में आगामी त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार को नगरपालिका क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों, फुटपाथों, पार्कों, सड़कों, और बाजारों का दौरा कर सफाई और सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने आस्था पथ, जानकी सेतु पार्किंग, योगा पार्क, भद्रकाली, और चिकित्सा सहायता केंद्र जैसी जगहों पर सफाई व्यवस्था की जांच की। भद्रकाली और अन्य क्षेत्रों में चल रहे निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि बाजारों की सजावट के साथ छोटे व्यवसायों और रोजगार बढ़ाने वाले कार्यों को प्राथमिकता दी जाए।

एसडीएम और ईओ नगरपालिका को नमामि गंगे परियोजना के तहत पेंटिंग कार्य कराने, निराश्रित गोवंश के प्रबंधन के लिए गोशाला के कार्यों में तेजी लाने, सफाई व्यवस्था बनाए रखने, अवैध होर्डिंग्स हटाने, और अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। योगा पार्क में सफाई व्यवस्था से जिलाधिकारी संतुष्ट दिखे।

इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम नरेंद्रनगर देवेन्द्र नेगी, ईओ नगरपालिका मुनि की रेती अंकिता जोशी, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories