ग्रामीण क्षेत्रों के स्वच्छता अभियान पर कब दिया जायेगा ध्यान

ग्रामीण क्षेत्रों के स्वच्छता अभियान पर कब दिया जायेगा ध्यान
Please click to share News

डी पी उनियाल गजा

टिहरी गढ़वाल 5 नवम्बर 2024 । विकास खंड चम्बा के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान के तहत कूड़ा निस्तारण के लिए बस्तियों के निकट लोहे के जाली सहित कूड़ादान लगाए गए हैं, लेकिन अब धीरे धीरे इन पर रखे गए कूड़े की सुध नहीं ली जा रही है।

प्रशासन की ओर से अच्छी पहल की गई थी ताकि नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं की सफाई की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी सफाई रहे, इसके लिए बाकायदा प्लास्टिक कूड़ा संग्रहण कूड़े दान बनाये गये तथा हर बस्ती के निकट सडकों के किनारे रखे गए हैं, इन पर कूड़ा तो डाला जा रहा है लेकिन उठान नहीं होने से यह सफाई अभियान दम तोडते नजर आ रहा है।

धार अकरिया पट्टी के अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में इन पर कूड़ा भरा पड़ा है , ज्योति प्रसाद पंत सदस्य क्षेत्र पंचायत नैचोली,रतन सिंह रावत भाजपा मंडल अध्यक्ष गजा, बीर सिंह असवाल कठूड, ने प्रशासन से मांग की है कि समय समय पर कूड़ा निस्तारण किया जाय।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories