नगर की आंतरिक सड़कें गड्ढामुक्ति से दूर, दुर्घटनाओं का खतरा बरकरार
टिहरी गढ़वाल । नगर पालिका क्षेत्र की आंतरिक सड़कों की स्थिति में अभी भी शत-प्रतिशत सुधार नहीं हुआ है। गड्ढामुक्त सड़कों का दावा अभी भी अधूरा नजर आ रहा है। खासकर, नगर पालिका कार्यालय टिहरी के ठीक सामने (जोशी जनरल स्टोर ) से टीनशेड तथा 9बी जाने वाले तिराहे पर बने गहरे गड्ढे गंभीर दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों/व्यापारियों ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि इस तिराहे से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन और पैदल चलने वाले लोग गुजरते हैं। पालिका परिषद कार्यालय से चंद कदम दूर इस तिराहे के गड्ढे बहुत ही खतरनाक हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है।
जनता ने नगर पालिका प्रशासन और ईओ साहब से आग्रह किया है कि वे इस समस्या पर तत्काल ध्यान दें और सड़क की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता पर सुनिश्चित करें। गड्ढों को भरने के साथ-साथ सड़क की गुणवत्ता पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि स्थायी समाधान सुनिश्चित हो सके।