Ad Image

पालिका पिक्चर हॉल में सहजयोग कार्यक्रम, सैकड़ों ने आत्मसाक्षात्कार का अनुभव किया

पालिका पिक्चर हॉल में सहजयोग कार्यक्रम, सैकड़ों ने आत्मसाक्षात्कार का अनुभव किया
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 1 दिसंबर 2024। आज बौराड़ी स्थित त्रिहरि सिनेमा हॉल में सहजयोग का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने आत्मसाक्षात्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम से पहले, रुड़की से आई टीम ने कल दिन भर और आज सुबह मोहल्लों में जाकर लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।

रुड़की से आए केंद्र स्टेट कोऑर्डिनेटर श्री डी.के. चावला जी ने सहजयोग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह योग हमारी जन्मजात शक्ति से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि श्रीमाताजी के अनुसार सहजयोग परमात्मा की सर्वव्यापी शक्ति से जुड़ने का सरल और सिद्ध मार्ग है।

श्री चावला जी ने मानव शरीर की तीन मुख्य नाड़ियों – इड़ा, पिंगला और सुषुम्ना – के बारे में बताया। उन्होंने समझाया कि इन नाड़ियों में संतुलन बनाए रखने के लिए नित्य सुबह और शाम सहजयोग का अभ्यास करना चाहिए। यह अभ्यास कुण्डलिनी शक्ति को जागृत करता है।

कुण्डलिनी शक्ति के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि यह परमात्मा की उस सर्वव्यापी शक्ति का प्रतिबिंब है जिसने पूरी सृष्टि की रचना की है। यह शक्ति सुषुप्तावस्था में हमारी रीढ़ की हड्डी के नीचे त्रिकोणाकार अस्थि में स्थित होती है। इसके जागरण से व्यक्ति परमात्मा की अलौकिक शक्ति का अनुभव कर सकता है और जीवन में शांति, आनंद और संतुलन प्राप्त करता है।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने सहजयोग की सरल विधियों का अभ्यास कर आत्मसाक्षात्कार का अनुभव किया। आयोजकों ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए रुड़की टीम और स्थानीय सहयोगियों का धन्यवाद किया।

इसके अलावा सामुदायिक मिलन केंद्र बौराडी में नागरिक मंच की बैठक के दौरान श्री सुशील कुमार त्यागी जी द्वारा सहज योग के बारे में जानकारी देते हुए सभी से सहज योग से जुड़ने की अपील की।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories