टिहरी पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठग को गुजरात से किया गिरफ्तार
टिहरी गढ़वाल । पुलिस ने साइबर अपराध के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए गुजरात से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। वादी रविन्द्र सिंह द्वारा 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत पर थाना मुनिकीरेती में मामला दर्ज किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देश पर साइबर सेल को मामले की जांच सौंपी गई।
जांच के दौरान एक्सिस बैंक का एक खाता और एक मोबाइल नंबर संदिग्ध के रूप में सामने आया। मोबाइल की लोकेशन दुधाला, गुजरात में पाई गई। 13 दिसंबर 2024 को साइबर सेल की टीम ने गुजरात जाकर आरोपी संजय सवालिया को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने सहयोग नहीं किया, लेकिन बाद में उसने अपने खाते की जानकारी और एटीएम कार्ड एक अन्य व्यक्ति, कार्तिक, को देने की बात स्वीकार की। पुलिस टीम ने आरोपी का ट्रांजिट रिमांड लिया और उसे टिहरी लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड, पेन कार्ड, कोटक बैंक का डेबिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, और आधार कार्ड बरामद किया। आरोपी की पहचान संजय सवालिया, उम्र 28 वर्ष, निवासी दूधना, जिला भावनगर, गुजरात के रूप में हुई।
इस कार्रवाई में एसआई संजय मिश्रा, हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश, और कांस्टेबल मयंक भट्ट शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों के नेटवर्क पर कड़ा प्रहार किया गया है।