उत्तरकाशी की मधु चौहान ने PEFI गेम्स में जीता गोल्ड, बनीं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
टिहरी गढ़वाल। उत्तरकाशी की मधु चौहान ने 17-18 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित PEFI गेम्स के नेशनल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। उन्होंने फाइनल मुकाबले में केरल और तमिलनाडु की टीमों को हराकर शानदार प्रदर्शन किया। मधु को प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब भी मिला।
सीमित संसाधनों के बावजूद मधु ने कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प से यह उपलब्धि हासिल की। उनकी सफलता पर स्थानीय और राज्य स्तर पर खुशी व्यक्त की जा रही है। मधु ने अपनी जीत को परिवार, कोच और उत्तरकाशीवासियों को समर्पित करते हुए युवाओं को खेलों में आगे आने के लिए प्रेरित किया।