टिहरी में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने को लेकर अधिकारियों ने किया निरीक्षण और बैठक

टिहरी में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने को लेकर अधिकारियों ने किया निरीक्षण और बैठक
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और अपर सचिव पर्यटन/प्रोजेक्ट डायरेक्टर एडीबी अभिषेक रूहेला के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने बुधवार को बोटिंग प्वाइंट, कोटि कॉलोनी और डोबरा क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरे का उद्देश्य क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देना, स्वरोजगार के अवसर उत्पन्न करना और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना था।

निरीक्षण के बाद जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रस्तावित टूरिज्म रोड के सर्वे, भूमि अधिग्रहण, मुआवजा, परियोजना के तहत किए जाने वाले कार्य और योजना को समय पर पूरा करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। एसडीएम टिहरी को भूमि अधिग्रहण और मुआवजा संबंधित सर्वेक्षण कर 15 जनवरी तक आपत्तियों का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में सीडीओ डा. अभिषेक त्रिपाठी, डीएफओ टिहरी पुनीत तोमर, एडीएम ए.के. पांडेय, टीएचडीसी टिहरी के अधिशासी निदेशक एल.पी. जोशी, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आर.के. गुप्ता, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीटीडीओ एस.एस. राणा, लोनिवि चंबा के अधिशासी अभियंता जगदीश खाती, एडीबी के प्रतिनिधि हरेंद्र और शिवानी आशीष शर्मा समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories