कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह पंवार का डोर-टू-डोर प्रचार अभियान जारी, 23 जनवरी को समर्थन की अपील
कांग्रेस के मुख्य चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह राणा ने आज प्रातः प्रचार टीमों को रवाना किया
टिहरी गढ़वाल 15 जनवरी 2025। नगर पालिका परिषद टिहरी में अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी कुलदीप सिंह पंवार ने अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ डोर-टू-डोर प्रचार अभियान आज भी जारी रखा। आज प्रातः 9 बजे दूर संचार कार्यालय से प्रारंभ हुआ यह अभियान ई ब्लॉक, सी टाइप थर्ड, पुलिस लाइन ए ब्लॉक, सेक्टर 4बी आदि क्षेत्रों में सघन रूप से चलाया गया।
प्रचार अभियान में कुलदीप सिंह पंवार के साथ कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, जिला प्रवक्ता अध्यक्ष मुर्तजा बेग, गब्बर सिंह रावत, हरीओम भट्ट, वीरेंद्र दत्त, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत, अनीता शाह, श्रीमती पूनम, सलोनी सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।
प्रत्याशी कुलदीप सिंह पंवार ने मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने प्रचार के दौरान 21 बिंदुओं वाली अपनी अपील, मतमंत्र, और हैंडकार्ड का वितरण किया। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे दिनांक 23 जनवरी 2025 को हाथ के निशान पर मोहर लगाकर उन्हें विजयी बनाएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी जीत टिहरी पालिका क्षेत्र की जनता की जीत होगी और वे निष्ठापूर्वक क्षेत्र की सेवा करेंगे।