जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी अग्रवाल ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी अग्रवाल ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 23 जनवरी 2025 । जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित और उनकी पत्नी प्रज्ञा दीक्षित ने वार्ड 9 के मतदान स्थल, ऑल सेंट कॉन्वेंट स्कूल नई टिहरी में मतदान किया। दोनों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अन्य नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

जिलाधिकारी ने मतदान के बाद सभी मतदाताओं से अपने अधिकार का उपयोग करने की अपील की और कहा कि मतदान लोकतंत्र की नींव है, जिसे मजबूत करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।

इसी क्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने नगरपालिका परिषद चंबा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वार्ड 7 के बुरांशवाड़ी मोहल्ला स्थित लोनिवि कार्यालय भवन चंबा (भाग-1 और भाग-2), वार्ड 6 वनौषधि वाटिका मोहल्ला के नगर पालिका परिषद चंबा (भाग-1 और भाग-2), और वार्ड 5 रेडक्रॉस मोहल्ला के खंड विकास कार्यालय भवन चंबा (भाग-1 और भाग-2) का दौरा किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मतदान प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने अभिकर्ताओं से मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने और सतर्कता बनाए रखने को कहा। मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में मतदाता शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करते देखे गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मतदाता की पहचान की जांच के बाद ही उन्हें बूथ में प्रवेश दिया जाए। साथ ही मतदान स्थलों पर शांति और अनुशासन बनाए रखने पर जोर दिया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories