टिहरी पुलिस ने दो मामलों में स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार
टिहरी गढ़वाल, 01 फरवरी 2025: उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के अभियान के तहत टिहरी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पहला मामला: नई टिहरी पुलिस ने दूंगीधार तिराह, बौराड़ी के पास चेकिंग के दौरान संदीप सिंह (29 वर्ष), निवासी ग्राम पाटा, पोस्ट ज्ञांसू, थाना टिहरी को 11.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ FIR संख्या 6/2025 के तहत NDPS एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
दूसरा मामला: कैंपटी पुलिस ने ब्रिगेडियर पार्किंग, कैंपटी फॉल बाजार में चेकिंग के दौरान साहिल (24 वर्ष), निवासी मद्रासी कॉलोनी, लक्खीबाग, देहरादून को 4.76 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ FIR संख्या 10/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने जनता से अपील की है कि नशे से संबंधित कोई भी जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।