परिवहन और पुलिस विभाग का संयुक्त चेकिंग अभियान, 29 वाहनों के चालान

परिवहन और पुलिस विभाग का संयुक्त चेकिंग अभियान, 29 वाहनों के चालान
Please click to share News

टिहरी, 03 फरवरी 2025 । जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित के दिशा-निर्देशन में आज सोमवार को परिवहन विभाग और पुलिस विभाग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-07 (ऋषिकेश-कीर्तिनगर) पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना और सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाना था।

एआरटीओ टिहरी सत्येंद्र राज ने जानकारी देते हुए बताया कि चेकिंग के दौरान टीम ने विभिन्न नियम उल्लंघनों पर सख्त कार्रवाई की। इसमें बिना कर, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र, बिना परमिट, बिना फिटनेस प्रमाण पत्र, यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग और मालवाहक वाहनों में ओवरलोडिंग जैसे मामले शामिल रहे।

अभियान के दौरान कुल 29 वाहनों के चालान किए गए, जिनमें 06 बसें भी शामिल रहीं। अधिकारियों ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की और भविष्य में उल्लंघन पर और अधिक कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी।

परिवहन और पुलिस विभाग द्वारा किए गए इस अभियान से यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में सकारात्मक प्रभाव की उम्मीद की जा रही है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories