Ad Image

स्वामी रामतीर्थ परिसर में विधिक जन जागरूकता शिविर का आयोजन

स्वामी रामतीर्थ परिसर में विधिक जन जागरूकता शिविर का आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री योगेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर स्वामी रामतीर्थ परिसर, बादशाहीथौल, चंबा में विधि संकाय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए विधिक जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में सिविल जज (सी.डी.) एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आलोक राम त्रिपाठी ने कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न अधिनियम और मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत दुर्घटना दावे से संबंधित विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही, विद्यार्थियों को विधिक सेवा और कैरियर के संभावित विकल्पों पर चर्चा के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिसमें छात्रों के विभिन्न प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया।

रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मियां ने विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका और सेवाओं के बारे में जानकारी साझा की। विधि संकाय की विभागाध्यक्ष ममता राणा, विशाल गुलेरिया, एस.के. चतुर्वेदी और हिमानी बिष्ट ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। विधि संकाय के छात्रों ने भी महत्वपूर्ण कानूनी विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए।

वरिष्ठ अधिवक्ता आर.एस. डोटियाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकार मित्र अरुण कुमार, संकाय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं इस अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सचिव त्रिपाठी ने लॉ फैकल्टी में संचालित लीगल लिटरेसी क्लब का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories