Ad Image

सीडीओ डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने पीएमजीएसवाई की समीक्षा बैठक में शेष प्रतिकर वितरण शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश

सीडीओ डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने पीएमजीएसवाई की समीक्षा बैठक में शेष प्रतिकर वितरण शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 21 फरवरी 2025: मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत चल रहे कार्यों की डिविजनवार भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के अंतर्गत पीएमजीएसवाई के मार्गों पर प्रतिकर वितरण की अद्यतन स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवशेष प्रतिकर वितरण की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाए और सभी खंड आपसी सामंजस्य स्थापित कर अभियान के तहत कार्य करें। उन्होंने गतिमान सभी कार्यों की अद्यतन स्थिति प्राप्त कर उन्हें निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

डॉ. त्रिपाठी ने मोटर मार्गों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सड़कों के किनारे वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये वृक्ष क्रैश बैरियर के रूप में कार्य करेंगे और साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होंगे।

पीएमजीएसवाई टिहरी के नोडल अधिकारी ने बताया कि जनपद के विभिन्न खंडों में 84 मोटर मार्गों पर कुल ₹34.97 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके सापेक्ष अब तक ₹27.46 करोड़ का धन आवंटित हो चुका है। इसमें से ₹23.31 करोड़ की धनराशि का वितरण पूरा हो गया है, जबकि ₹4.16 करोड़ का वितरण अभी शेष है।

पीएमजीएसवाई खंड-प्रथम, नई टिहरी द्वारा ₹1.43 करोड़, पीएमजीएसवाई खंड-द्वितीय, नई टिहरी द्वारा ₹1.34 करोड़, पीएमजीएसवाई खंड-चंबा द्वारा ₹0.23 करोड़, पीएमजीएसवाई खंड-नरेन्द्रनगर द्वारा ₹0.05 करोड़ और पीएमजीएसवाई खंड-कीर्तिनगर द्वारा ₹1.11 करोड़ का वितरण किया जाना अवशेष है।

मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष प्रतिकर वितरण जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए, ताकि सभी परियोजनाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकें और ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सड़क सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories