प्रवासी उत्तराखंडियों ने गांवों के विकास के लिए बढ़ाया कदम, जिला प्रशासन के साथ वर्चुअल बैठक में बनाई कार्ययोजना

प्रवासी उत्तराखंडियों ने गांवों के विकास के लिए बढ़ाया कदम, जिला प्रशासन के साथ वर्चुअल बैठक में बनाई कार्ययोजना
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 27 फरवरी 2025। टिहरी गढ़वाल जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी उत्तराखंडियों के साथ वर्चुअल माध्यम से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रवासी जयपाल सिंह रावत (यूके), बी.पी. अंधवाल (दिल्ली), एम.पी. भट्ट (लखनऊ), डॉ. वीरेंद्र रावत (अहमदाबाद), विकास लेखवार, विनोद लेखवार (आयरलैंड) सहित मुख्य विकास अधिकारी और जिला विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में प्रवासियों ने अपने संबंधित गांवों—क्रिडवाल, मंजारी, मुयालगांव, भदरासू, झानू, हरवालगांव और पुलाल्डी—को गोद लेने की घोषणा की। उन्होंने इन गांवों में सड़क, स्कूल, चिकित्सालय, बिजली, पानी और डाकघर जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया। इसके साथ ही, कृषि, बागवानी और स्थानीय मौसमी फसलों के विकास के लिए एक ठोस योजना बनाने पर चर्चा हुई।

जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि प्रवासियों द्वारा सुझाई गई प्राथमिकताओं के आधार पर एक माह के भीतर कार्ययोजना तैयार की जाएगी और इसके बाद एक माह के भीतर योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories