उत्तराखंडविविध न्यूज़

अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और शोध नवाचार पर हुआ व्यापक मंथन

Please click to share News

खबर को सुनें

ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के अर्थशास्त्र विभाग, एपेक्स संस्थान और इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय, हल्द्वानी के संयुक्त तत्वावधान में कौशलगंज, बिलासपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन कुलपति प्रो. एन.के. जोशी, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज की प्राचार्य आभा शर्मा और एपेक्स संस्थान के चेयरमैन आर.पी. सिंह एवं एमडी मनदीप सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मुख्य अतिथि प्रो. एन.के. जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, फार्मेसी और शिक्षा में अंतःविषय अनुसंधान पर केंद्रित यह सम्मेलन शोध और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बढ़ते उपयोग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह तकनीक शिक्षण कार्यक्रमों के विकास में मददगार साबित हो रही है और सॉफ्टवेयर तथा गेमिंग क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। एआई के माध्यम से शिक्षा प्रणाली और शिक्षण तकनीकों में व्यापक सुधार संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि एआई का उपयोग प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण, चेहरे की पहचान और स्वचालित ग्राहक सेवा जैसी विभिन्न गतिविधियों में हो रहा है, लेकिन इसे पूरी तरह से मानवीय उद्देश्यों के अनुरूप बनाने के लिए सावधानीपूर्वक प्रोग्रामिंग की आवश्यकता होती है।

सेमिनार के दौरान प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट और प्रो. आभा शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। तीन पालियों में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में चार सत्रों के तहत कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, फार्मेसी और हेल्थकेयर, ऑनलाइन शिक्षण में शिक्षार्थी-प्रशिक्षक अंतःक्रिया पर एआई का प्रभाव, प्रबंधन, बिग डेटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, टिकाऊ भविष्य के लिए जल संसाधन और पर्यावरण प्रबंधन जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।

सम्मेलन के प्रथम दिन शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, उद्योग विशेषज्ञों और छात्रों द्वारा 90 शोधपत्र प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर रुद्रपुर पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान, एपेक्स संस्थान के प्रबंधन अध्यक्ष प्रो. गुरमीत, अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के कन्वीनर डॉ. धीरज गुणवान, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ. अशोक कुमार मैन्दोला, एपेक्स संस्थान के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ. आदर्श जोशी, इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ. ऋतुराज पंत सहित विभिन्न संस्थानों के 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह अंतरराष्ट्रीय सेमिनार हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!