मुख्यमंत्री धामी ने जल संरक्षण अभियान 2025 के तहत भागीरथ ऐप का किया शुभारंभ

देहरादून 28 मार्च 2025। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जल संरक्षण अभियान 2025 के तहत एक कार्यशाला में भाग लिया। उन्होंने अभियान की थीम “धारा मेरा, नौला मेरा, गांव मेरा, प्रयास मेरा” पर आधारित भागीरथ मोबाइल ऐप लॉन्च किया, जिसके जरिए लोग जल स्रोतों की जानकारी साझा कर सकेंगे और सरकार उनका पुनर्जनन करेगी।

उन्होंने कहा कि स्प्रिंग एंड रिवर रिजुविनेशन अथॉरिटी (सारा) ने 6500 से अधिक जल स्रोतों का संरक्षण और 3.12 मिलियन घन मीटर वर्षा जल संचयन किया है। सारा मैदानी क्षेत्रों में भू-जल रिचार्ज और नयार, सौंग जैसी नदियों के पुनर्जनन के लिए आईआईटी रूड़की के साथ काम कर रही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि जल संरक्षण जीवन और विकास का आधार है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में जन सहयोग से यह अभियान ग्राम से राज्य स्तर तक चलाया जाएगा।
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री गणेश जोशी, विधायक श्री खजान दास, मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन सहित कई अधिकारी और पर्यावरणविद मौजूद थे।