Ad Image

भाजपा स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

भाजपा स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 4 अप्रैल 2025 । भाजपा कार्यालय, नई टिहरी में आज पार्टी स्थापना दिवस (6 अप्रैल) और भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती (14 अप्रैल) के आयोजन को लेकर नई टिहरी मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विजय कठैत ने की। मुख्य अतिथि विधायक किशोर उपाध्याय और मुख्य वक्ता भाजपा टिहरी जिलाध्यक्ष उदय रावत रहे।

बैठक में तय हुआ कि भाजपा स्थापना दिवस बूथ स्तर तक मनाया जाएगा और इसे सेवा पखवाड़ा के रूप में आयोजित किया जाएगा। कार्यकर्ताओं को सरकारी योजनाओं के प्रचार, सफाई अभियान और घर-घर संपर्क करने का निर्देश दिया गया। बूथ समितियों की बैठकें भी होंगी।

कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र प्रसाद डोभाल और सहसंयोजक जयेंद्र पंवार व रवि शंकर रहे। बैठक में भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान त्रिलोक सिंह रमोला ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories