ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, तानिया रही प्रथम

टिहरी गढ़वाल 4 अप्रैल 2025 । ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग के समाजशास्त्र विभागीय परिषद द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय “समाज पर सोशल मीडिया का प्रभाव” रखा गया। कार्यक्रम का आयोजन समाजशास्त्र विभाग की डॉ. शीतल वालिया के निर्देशन में संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता में विभिन्न सेमेस्टर के समाजशास्त्र के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निबंधों के मूल्यांकन हेतु निर्णायक मंडल का गठन किया गया, जिसमें हिंदी विभाग की प्राध्यापक डॉ. सृजना राणा, अर्थशास्त्र विभाग की प्राध्यापक डॉ. तानिया नौटियाल एवं राजनीति विज्ञान विभाग की प्राध्यापक डॉ. सोनिया सम्मिलित रहीं।
प्रतियोगिता के समापन के पश्चात निर्णायक मंडल ने निबंधों का निष्पक्ष मूल्यांकन कर विजेताओं की घोषणा की। बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा तानिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान अमिषा चौहान एवं तृतीय स्थान सुमन रावत को मिला।