ब्रेकिंग न्यूज़: डामटा, उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसा– यूटिलिटी वाहन खाई में गिरा, तीन लोगों की मौत

उत्तरकाशी। जनपद के डामटा क्षेत्र में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। विकासनगर से परचून का सामान लेकर पुरोला-मोरी की ओर जा रहा एक यूटिलिटी वाहन (नं. HP-17G-0319) चामी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया और यमुना नदी में समा गया।
हादसे की सूचना पर एसडीआरएफ बड़कोट टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। वाहन में सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को खाई से निकालकर रोड हेड तक पहुंचाया।
मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:
- नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी जीवनगढ़, थाना विकासनगर, देहरादून
- प्रवीण जैन पुत्र चमन लाल, निवासी जीवनगढ़, थाना विकासनगर, देहरादून
- अजय शाह पुत्र बरगी नाथ, निवासी चौबेया, थाना सासाराम, जिला रोहतास, बिहार (वर्तमान पता – जीवनगढ़, थाना विकासनगर, देहरादून)
प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है। हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।