चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर टिहरी पुलिस सतर्क, मुनिकीरेती व भद्रकाली क्षेत्रों का निरीक्षण

चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर टिहरी पुलिस सतर्क, मुनिकीरेती व भद्रकाली क्षेत्रों का निरीक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 18 अप्रैल 2025 । आगामी चारधाम यात्रा को सफल, सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से टिहरी पुलिस द्वारा तैयारियों को लेकर गंभीरता दिखाई जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक जे. आर. जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुनिकीरेती एवं भद्रकाली क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान टीम ने यातायात प्रबंधन की समीक्षा की तथा चारधाम रजिस्ट्रेशन सेंटर की व्यवस्थाओं को भी परखा। अधिकारियों ने यात्रा के दौरान संभावित भीड़ और वाहनों की संख्या को ध्यान में रखते हुए सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

टिहरी गढ़वाल यातायात पुलिस द्वारा संबंधित क्षेत्रों में रोड–साइनेज का कार्य भी तीव्र गति से किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को दिशा और जानकारी प्राप्त करने में सुविधा हो सके।

अधिकारियों ने कहा कि चारधाम यात्रा देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ी है, ऐसे में व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी न हो, इसके लिए पुलिस विभाग पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है।

टिहरी पुलिस द्वारा की गई इस पहल से यात्रा मार्गों पर यातायात की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित होने की उम्मीद जताई जा रही है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories