ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन

ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 22 अप्रैल 2025। ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग (टिहरी गढ़वाल) में आज वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना धपवाल ने की, जबकि सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष डॉ. सोनिया कौशिक के निर्देशन में आयोजन संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा समिति के संयोजक डॉ. आदित कुरैशी ने किया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके उपरांत वर्ष भर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे क्रीड़ा, सांस्कृतिक, युवा संसद, और गढ़भोज दिवस से संबंधित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण के माध्यम से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना धपवाल ने सभी विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के समापन पर सांस्कृतिक समिति के सदस्य डॉ. अमित कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories