चारधाम यात्रा की तैयारी जोरों पर, डीएम ने किया यमुनोत्री धाम का निरीक्षण

उत्तरकाशी, 23 अप्रैल 2025 । चारधाम यात्रा के लिए यमुनोत्री धाम क्षेत्र में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आज यमुनोत्री क्षेत्र का दौरा कर स्थलीय निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डीएम ने 6 किलोमीटर लंबे पैदल मार्ग पर रेलिंग, रेन शेल्टर, बिजली, पानी, चिकित्सा, सफाई और शौचालयों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने भंडेलीगाड पुल और पुलिस बैरक के शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। वैकल्पिक मार्ग की उपयोगिता भी आकस्मिक स्थिति में परखी गई।
उन्होंने नवनिर्मित हेलीपैड से मंदिर तक सुरक्षा, जल, विद्युत और स्वच्छता की व्यवस्थाएं देखीं। मंदिर के पास बने चेंजिंग रूम, किचन और अन्य पूर्ण हो चुके कार्यों की भी समीक्षा की।
जानकीचट्टी में निरीक्षण के दौरान डीएम ने घोड़ा पड़ाव, चरी में गर्म पानी, सफाई व्यवस्था, डंडी-कंडी, प्रीपेड काउंटर और रोटेशन व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने सुलभ इंटरनेशनल व जिला पंचायत को सफाई व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखने को कहा।
निरीक्षण में एसडीएम बड़कोट बृजेश तिवारी, एसडीएम पुरोला मुकेश चंद रमोला, अधीक्षण अभियंता लोनिवि हरीश पांगती, पर्यटन अधिकारी के.के. जोशी, यूपीसीएल के धर्मवीर सिंह, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी एचसी बिष्ट व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासन का लक्ष्य है कि यात्रा सुगम, सुरक्षित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक हो।