गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए किलकारी एवं मोबाइल अकादमी कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार तेज़ होगा

टिहरी गढ़वाल, 29 अप्रैल 2025। जनपद टिहरी गढ़वाल में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य और पोषण को बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित ‘किलकारी’ और ‘मोबाइल अकादमी’ कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार को लेकर एक जिला स्तरीय संयुक्त प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का आयोजन स्वास्थ्य विभाग, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग और पंचायतीराज विभाग के समन्वय से किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. अभिषेक त्रिपाठी (मुख्य विकास अधिकारी, टिहरी गढ़वाल) ने कहा कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों की महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी सरल भाषा में मोबाइल के माध्यम से उपलब्ध कराना है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय बनाकर किलकारी सेवा के संदेशों को अधिक प्रभावी ढंग से लाभार्थियों तक पहुँचाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम विजय ने बताया कि ‘किलकारी’ के तहत गर्भवती और धात्री महिलाओं को पंजीकरण के पश्चात मोबाइल पर नियमित रूप से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भेजी जाती है। ‘मोबाइल अकादमी’ के माध्यम से आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण संदेश दिए जाते हैं, जिससे वे महिलाओं को सटीक जानकारी दे सकें।
कार्यक्रम में ब्लॉक, जिला और ग्राम स्तर के समन्वयकों को प्रशिक्षण दिया गया और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। इस दौरान टोल फ्री नंबर 104, 102, 108, 181, 1098 तथा स्वास्थ्य सुझाव सेवाएं 12244, 14466 और 14425 की जानकारी भी साझा की गई।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम विजय, डीपीओ श्री अखिलेश त्रिपाठी, जिला समन्वयक श्री गोवर्धन गोस्वामी, आंगनबाड़ी सुपरवाइज़र, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।