टिहरी में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृहद स्वच्छता अभियान, 200 कट्टे कूड़ा किया एकत्रित
टिहरी गढ़वाल, 22 जून 2025 । उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा पंछी कुंज, बादशाहीथौल में तीन घंटे का वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान की शुरुआत स्वच्छता शपथ से हुई और 200 कट्टे कूड़ा एकत्रित किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिला जज नसीम अहमद, परिवार न्यायाधीश अब्दुल कय्यूम, सीनियर सिविल जज मोहम्मद याकूब, CJM मिथिलेश पांडेय, सचिव आलोक राम त्रिपाठी सहित न्यायिक अधिकारी, नगर पालिका प्रतिनिधि, पुलिस, वन विभाग, अधिवक्ता, एनसीसी कैडेट व स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।
स्वच्छता के बाद गणपति पैलेस से बादशाहीथौल चौक तक रैली निकाली गई। कवि सोमवारी लाल सकलानी ने अपनी कविताओं से स्वच्छता का संदेश दिया। सचिव त्रिपाठी ने सभी का आभार जताया।
Skip to content
