उत्तराखंडकारोबार / रोजगारदेश-दुनियाविविध न्यूज़

टीएचडीसीआईएल और गुजरात सरकार के बीच 184 मेगावाट स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति हेतु समझौता ज्ञापन और पीपीए पर हस्ताक्षर

Please click to share News

खबर को सुनें

ऋषिकेश, 25 जून 2025 । भारत के पहले वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज प्लांट से 184.08 मेगावाट स्वच्छ विद्युत आपूर्ति के लिए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDCIL) ने गुजरात सरकार और गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (GUVNL) के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) और विद्युत क्रय समझौते (PPA) पर हस्ताक्षर किए।

यह ऐतिहासिक समझौता गुजरात की पीक-ऑवर बिजली मांग को पूरा करने और ग्रिड में नवीकरणीय ऊर्जा के एकीकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह समारोह गुजरात के माननीय वित्त, ऊर्जा व पेट्रोकेमिकल्स मंत्री श्री कनुभाई देसाई, अपर मुख्य सचिव श्री एस.जे. हैदर, GUVNL के प्रबंध निदेशक श्री अनुपम आनंद, THDCIL के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री आर. के. विश्नोई, निदेशक (वित्त) श्री सिपन कुमार गर्ग तथा GUVNL के निदेशक (वित्त) श्री के. पी. जांगिड़ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर श्री विश्नोई ने कहा कि यह समझौता टीएचडीसीआईएल की नवीन जलविद्युत तकनीकों के जरिये ऊर्जा परिवर्तन को सशक्त करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट गुजरात की पीक-आवश्यकताओं के लिए एक विश्वसनीय और हरित ऊर्जा समाधान प्रदान करेगा।

निदेशक (वित्त) श्री सिपन कुमार गर्ग ने इसे एक दूरदर्शी और व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य पहल बताया, जो सतत विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है।

यह समझौता भारत सरकार की पंप्ड स्टोरेज तकनीक को ऊर्जा उत्पादन के एक लचीले और भरोसेमंद साधन के रूप में बढ़ावा देने की नीति के अनुरूप है, खासकर तब जब नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी और मांग के रुझान दोनों बदल रहे हैं।

इस अवसर पर श्री सौरव नंदी, महाप्रबंधक(वित्त), जीयूवीएनएल, श्री आर. के. वर्मा, अपर महाप्रबंधक, टीएचडीसीआईएल, श्री अजय वैश, उप महाप्रबंधक, टीएचडीसीआईएल एवं गुजरात सरकार तथा गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!