सफाई कर्मचारी को सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएं- उपाध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आयोग

सफाई कर्मचारी को सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएं- उपाध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आयोग
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। गुरुवार 17 जुलाई को जनपद टिहरी गढ़वाल के जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

भगवत मकवाना ने मैनुअल स्कैवेंजर एक्ट-2013 से अवगत कराते हुए कहा कि समाज कल्याण विभाग वाल्मीकि समुदाय के लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करें, तथा शहरी विकास विभाग इस संबंध में विस्तारपूर्वक सर्वे करे। उन्होंने सभी ईओ को निर्देश दिए कि नमस्ते योजना में अधिक से अधिक पात्र लोगों के रजिस्ट्रेशन कराए, पेंशन देने में मदद करे और साथ ही स्वरोजगार के रास्ते बताए।

उपाध्यक्ष ने सभी ईओ से अपने क्षेत्र में डोर टू डोर कार्मिकों के वेतन, ईपीएफ, ईएसआई, एनपीएस एवं मृतक आश्रितों की जानकारी लेते हुए कहा कि सफाई कार्मिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाए। जहां संस्था द्वारा लोगों को वंचित रखा जा रहा है, वहां संस्था पर कार्यवाही की जाए। टिहरी के मोलधार स्थित धर्मशाला के जीर्णोद्धार के लिए ईओ नगर पालिका टिहरी को निर्देशित किया। सीएमओ को हेल्थ चेकअप कैंप लगाने तथा समाज कल्याण विभाग को शिविर लगा कर योजनाओं की जानकारी देने एवं आयुष्मान कार्ड आदि बनाने के निर्देश दिए गए। जल संस्थान से सीवर कनेक्शन, कार्मिकों को दी जा रही सेफ्टी कीट एवं सफाई कर्मचारियों की जानकारी लेते हुए उनका बीमा करने के आदेश दिए।

बैठक में एडीएम ए.के.सिंह, सीएमओ श्याम विजय, सीओ टिहरी ओशिन जोशी, एएमए जिला पंचायत भगवत पाटनी सहित राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के राजेश राजोरिया, दिनेश चमन प्रदेश महामंत्री, रिंकू राम प्रदेश उपाध्यक्ष, चमन लाल, नंदू, दीपक पंवार, भारती, आदि अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories