राजकीय महाविद्यालय जखोली में संस्कृत सप्ताह महोत्सव की धूम

राजकीय महाविद्यालय जखोली में संस्कृत सप्ताह महोत्सव की धूम
Please click to share News

रुद्रप्रयाग। राजकीय महाविद्यालय जखोली में संस्कृत सप्ताह महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह आयोजन 19 से 23 अगस्त 2025 तक निर्धारित है।

महोत्सव का शुभारंभ 19 अगस्त को शोभा यात्रा के साथ हुआ, जिसे प्राचार्य डॉ. माधुरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दूसरे दिन गीता पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. कपिल शर्मा मुख्य वक्ता और पाठकर्ता रहे।

तीसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।

  • पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्वेता, द्वितीय विजयलक्ष्मी, तृतीय यशोदा व सांत्वना पुरस्कार अमृता को मिला।
  • भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यशोदा, द्वितीय अमृता, तृतीय श्वेता एवं साहिना को प्राप्त हुआ।

निर्णायक मंडल में भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. नंदलाल, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश नेगी और राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. कपिल शर्मा शामिल रहे।

संस्कृत विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजिका डॉ. भारती ने बताया कि कार्यक्रम को महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि संस्कृत सप्ताह महोत्सव से विद्यार्थियों में भाषा और संस्कृति के प्रति नई चेतना जागृत होगी।

उल्लेखनीय है कि महोत्सव आगामी दो दिनों तक और भी विविध कार्यक्रमों के साथ जारी रहेगा।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories