अध्यक्ष नहीं जनता की सेवक बनकर करूंगी कार्य: इशिता सजवान

टिहरी गढ़वाल। नई टिहरी में भारी बारिश के बावजूद सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण, उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला और अन्य जिला पंचायत सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह जिला पंचायत में आयोजित हुआ, जिसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति से माहौल गरिमामयी बन गया।
जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण एवं उपाध्यक्ष मानसिंह रौतेला को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके उपरांत अध्यक्ष इशिता सजवाण ने उपस्थित सभी निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। कुल 45 सदस्यों में से 43 सदस्यों ने शपथ ली।
बता दे कि एक सदस्य की शपथ पर मा. न्यायालय द्वारा रोक लगाई गई है, जबकि एक अन्य सदस्य अत्यधिक बारिश के कारण शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित नहीं हो पाए।
शपथ ग्रहण के बाद इशिता सजवाण ने कहा कि वह खुद को अध्यक्ष नहीं, बल्कि जनता की सेवक मानकर कार्य करेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि दूरस्थ और सुविधाओं से वंचित ग्रामीण क्षेत्रों का विकास उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी। महिलाओं और बच्चों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने के लिए भी ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए वह सबको साथ लेकर चलेंगी। सबका आभार भी जताया।

समारोह में सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक किशोर उपाध्याय, विक्रम सिंह नेगी, विनोद कण्डारी, शक्ति लाल शाह, जिलाधिकारी निकिता खंडेलवाल, सीडीओ वरूणा अग्रवाल, पूर्व विधायक धन सिंह नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंह रावत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, प्रमुख जाखनीधार राजेश नौटियाल, प्रमुख भिलंगना राजीव कण्डारी, राज्य मंत्री वीरेंद्र सेमवाल, भाजपा प्रभारी शैलेन्द्र बिष्ट, पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, शोभनी धनोला, सुभाष रमोला सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण समारोह में उत्साह का माहौल देखने को मिला। जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष और सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। लोगों ने उम्मीद जताई कि इशिता सजवाण के नेतृत्व में जिला पंचायत ग्रामीण विकास की नई दिशा तय करेगी और जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी।