नवदुर्गा मंदिर का होगा कायाकल्प: मरम्मत और सौंदर्यीकरण कार्यों को डीएम की हरी झंडी

नवदुर्गा मंदिर का होगा कायाकल्प: मरम्मत और सौंदर्यीकरण कार्यों को डीएम की हरी झंडी
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत नई टिहरी स्थित नवदुर्गा मंदिर परिसर के मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण कार्यों को लेकर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल, श्रीमती निकिता खंडेलवाल ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। पुर्नवास निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी निभा रहीं जिलाधिकारी ने श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य श्री दिनेश डोभाल, नवदुर्गा मंदिर परिसर के प्रबंधक श्री संजय चमोली और अधिशासी निदेशक, टी.एच.डी.सी., इंजीनियर श्री एल.पी. जोशी की उपस्थिति में मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मां नवदुर्गा के दर्शन कर मंदिर की पवित्रता और सांस्कृतिक महत्व को संरक्षित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग (RWD) को निर्देश दिए कि आर्किटेक्ट के माध्यम से मंदिर परिसर का विस्तृत निरीक्षण कर मरम्मत और सौंदर्यीकरण के लिए आवश्यक निर्माण कार्यों का आकलन प्रस्ताव तैयार किया जाए। उनके निर्देशों का त्वरित पालन करते हुए ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने अपनी विभागीय टीम के साथ मंदिर परिसर का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान श्री दिनेश डोभाल और श्री संजय चमोली को अवगत कराया गया कि शीघ्र ही आर्किटेक्ट द्वारा निरीक्षण करवाकर निर्माण कार्यों का विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। यह प्रस्ताव जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को प्रेषित किया जाएगा, ताकि मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण और मरम्मत कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण हो सके।

यह पहल न केवल नवदुर्गा मंदिर के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बढ़ाएगी, बल्कि स्थानीय श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए भी मंदिर परिसर को और अधिक आकर्षक बनाएगी। जिलाधिकारी श्रीमती निकिता खंडेलवाल ने आश्वासन दिया कि इस परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा, ताकि मंदिर परिसर की गरिमा और भव्यता बरकरार रहे।



Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories