दिव्यांगजनों हेतु 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित होंगे स्वास्थ्य शिविर
 
						टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में जनपद में निवासरत् ऐसे दिव्यांगजन जिनके दिव्यांग प्रगाण-पत्र किसी कारणवश अभी तक नहीं बन पाये हैं, ऐसे दिव्यांगजनों को लाभ दिये जाने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग टिहरी गढ़वाल के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2025 तक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेंगे।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को पात्र दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण-पत्र तैयार करने, यूडीआईडी कार्ड बनाने एवं कृत्रिम अंग वितरण (व्हील चेयर, कान की मशीन, वैसाखी, छडी इत्यादी), समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पेंशन एवं छात्रवृत्ति योजनाओं में लाभार्थियों के आधार बैंक खाते से लिंक किये जाने के आदेश दिये। साथ ही नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत शिविर में जनजागरूकता कार्यक्रम, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त लाभार्थी परख योजनाओं में भौतिक सत्यापन का कार्य तथा योजनाओं में आ रही कठिनाईयों का निराकरण की कार्यवाही एवं समस्त योजनाओं का प्रचार-प्रसार, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा समाज कल्याण विभाग से सम्बन्धित लाभार्थियों के परिवार रजिस्ट्रर बनाने एवं राजस्व विभाग द्वारा आय प्रमाण-पत्र बनाये जाने का कार्य करने के आदेश दिये।
स्वास्थ्य शिविरों के निर्धारित कार्यक्रमानुसार विकासखण्ड जौनपुर के अन्तर्गत सीएचसी थत्यूड़ में 17 सितम्बर, 2025 को आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार सीएचसी छाम विकासखण्ड थौलधार में 18 सितम्बर, सीएचसी चम्बा में 22 सितम्बर, सीएचसी खाड़ी विकासखण्ड नरेन्द्रनगर में 23 सितम्बर, सीएचसी कीर्तिनगर में 25 सितम्बर, सीएचसी देवप्रयाग में 26 सितम्बर, सीएचसी हिण्डोलाखाल विकासखण्ड देवप्रयाग में 27 सितम्बर, सीएचसी प्रतापनगर में 29 सितम्बर, सीएचसी चौण्ड विकासखण्ड प्रतापनगर में 30 सितम्बर, सीएचसी मदननेगी विकासखण्ड जाखणीधार में 01 अक्टूबर को तथा सीएचसी बेलेश्वर विकासखण्ड भिलंगना में 02 अक्टूबर, 2025 को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेंगे।
शिविरों के सफल संचालन, समुचित व्यवस्था एवं दिव्यांगजनों को शिविर का अधिक से अधिक लाभ दिये जाने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी टिहरी गढ़वाल को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			