गजा में फिल्माए गए गढ़वाली फिल्म “रैबासी” के शॉट

टिहरी गढ़वाल। स्वरोजगार की प्रेरणा देने वाली गढ़वाली फीचर फिल्म “रैबासी” की शूटिंग गजा बाजार एवं आसपास के क्षेत्रों में की गई। शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, संगठन अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल व फिल्म निर्माता बिक्रम सिंह नेगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
फिल्म में डांडी कांठी होम स्टे के मालिक राम प्रसाद (बृजमोहन वेदवाल) का किरदार युवाओं को आत्मनिर्भरता का संदेश देता है। बाजार की दुकानों जैसे हिमालय स्वीट शॉप और चौहान होम नीड सेंटर में भी शूटिंग हुई।
फिल्म का निर्देशन राजेन्द्र सिंह नेगी कर रहे हैं। कलाकारों में महाबीर सिंह चौहान, प्रशांत, संदीप छिलबट समेत कई स्थानीय चेहरे शामिल हैं।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इससे पूर्व फिल्म की शूटिंग खडवाल, ग्यूगी, कृदवालगांव, बिरोगी और घरगांव में भी की जा चुकी है।