अभियन्ता दिवस पर टिहरी गढ़वाल में हुआ रक्तदान शिविर, 107 यूनिट रक्त संकलित

अभियन्ता दिवस पर टिहरी गढ़वाल में हुआ रक्तदान शिविर, 107 यूनिट रक्त संकलित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 15 सितम्बर 2025। भारत रत्न से सम्मानित महान अभियन्ता सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अभियन्ता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उ.डि.030 महासंघ एवं जनपदीय अभियन्तागणों द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल में विविध सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9 बजे जिला चिकित्सालय बौराड़ी, नई टिहरी में रोगियों को फल वितरण के साथ हुई। इसके उपरांत 10 बजे से जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में टिहरी विधायक श्री किशोर उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि अधीक्षण अभियन्ता लो.नि.वि. श्री के.एस. नेगी, तथा अति विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और अभियन्ता मौजूद रहे।

इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता इं. योगेश कुमार, इं. डी.सी. नौटियाल, इं. विशाल चौहान, इं. आशीष बहुगुणा, कृषि एवं भू संरक्षण अधिकारी इं. पवन काला, प्रान्तीय सचिव इं. सतीश भट्ट, मण्डल सचिव इं. दीपक रावत, जनपद अध्यक्ष इं. भूपेन्द्र रावत, शाखा अध्यक्ष इं. जयप्रकाश भट्ट, इं. गोपाल सैनी, इं. मोहन सिंह, इं. शाक्ति आर्य, इं. नीतू चौहान, इं. विनय कुमार, इं. विपिन डोभाल, इं. रोहित रमोला, इं. अजय पाल, इं. नितिन लेखवार, इं. विपिन रमोला सहित अनेक अभियन्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

विशेष रूप से सीओ नई टिहरी श्रीमती ओसिन जोशी ने भी रक्तदान कर सभी को प्रेरित किया। इस शिविर में कुल 92 यूनिट रक्तदान किया गया। इसके अतिरिक्त शाखा कीर्तिनगर द्वारा आयोजित शिविर में 15 यूनिट रक्त संकलित हुआ। इस प्रकार जनपद टिहरी में अभियन्ता दिवस पर कुल 107 यूनिट रक्तदान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अभियन्ताओं ने सर विश्वेश्वरैया के आदर्शों को अपनाने और समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories