स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भूदेव लखेड़ा की 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि व गोष्ठी

पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला “पंचायतश्री सम्मान” से सम्मानित
टिहरी गढ़वाल 16 सितम्बर 2025। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रजामंडल सदस्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष रहे श्रद्धेय भूदेव लखेड़ा जी की 100वीं जयंती आज जिला कांग्रेस कार्यालय, नई टिहरी में श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और पंचायतों की दशा-दिशा विषय पर गोष्ठी आयोजित हुई।
गोष्ठी की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश राणा ने की जबकि जिला पंचायत उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला मुख्य अतिथि रहे। वक्ताओं ने लखेड़ा जी के संघर्षशील जीवन, स्वतंत्रता संग्राम में योगदान तथा पंचायतों को मजबूत बनाने में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला को “पंचायतश्री सम्मान” से सम्मानित किया गया।
गोष्ठी में राकेश राणा, मान सिंह रौतेला, शांति प्रसाद भट्ट, विजय गुनसोला, विजयपाल रावत, कुलदीप पंवार, ममता उनियाल, दर्शनी रावत, मुन्नी बिष्ट सहित अनेक वक्ताओं ने विचार रखे और लखेड़ा जी को शत-शत नमन किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्यों, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई व अनेक जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता की।