डीएम ने जनता दरबार में सुनी 44 शिकायतें, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

नई टिहरी, 22 सितम्बर।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने सोमवार को जिला मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में आमजन की समस्याएँ सुनीं। इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 44 शिकायतें दर्ज की गईं।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी जनता दरबार में जनपद मुख्यालय से बाहर के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की भौतिक उपस्थिति अनिवार्य होगी।
इस अवसर पर उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल और सीएम जन समर्पण पोर्टल पर लंबित शिकायतों की समीक्षा भी की। तहसील दिवस एवं बहुदेशीय शिविरों से प्राप्त प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि एक ही शिकायत के बार-बार आने पर उसका विस्तृत विवरण तैयार कर त्वरित समाधान किया जाए।
आपदा प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने बिजली, पानी और सड़कों की स्थिति जानी। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को आपदा प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों की रिपोर्ट तैयार करने तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को प्रतिदिन गांववार पशुओं की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। पेयजल विभाग ने जानकारी दी कि तोलियाकाटल, भरवाकाटल, सौंदणा और रगड़गांव में जलापूर्ति सुचारू हो गई है, जबकि सकलाना पट्टी में अतिरिक्त पाइप भेजे जा रहे हैं।
जनता दरबार के दौरान कई स्थानीय मुद्दे भी उठे। ग्राम टटोर निवासी मनोज सिंह ने खतौनी में नाम सुधार की मांग रखी और गंभीर सिंह ने खतौनी अभिलेख की जांच कराए जाने की बात कही। नैचौली के ग्रामीणों ने नागराजा मंदिर के जीर्णोद्धार और मुख्य सड़क से गांव तक पैदल मार्ग निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत करने की मांग की। जिलाधिकारी ने इन प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों को जांच और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एडीएम ए.के. सिंह, सीओ टिहरी ओसिन जोशी, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।