डीएम खुद उतरी स्वच्छता अभियान में: स्कूल निरीक्षण और पौधरोपण भी किया

डीएम खुद उतरी स्वच्छता अभियान में: स्कूल निरीक्षण और पौधरोपण भी किया
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 24 सितम्बर 2025 । जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल और नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने बुधवार को केमसारी टीन सेड में साप्ताहिक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक हर बुधवार जिला प्रशासन और नगर पालिका के संयुक्त तत्वाधान में चल रहा है।

जिलाधिकारी ने राजकीय विद्यालय सेमलतप्पड़ का निरीक्षण किया और स्कूल परिसर में अतिक्रमण हटाने, बंद शौचालय खोलने और साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने महिलाओं की समस्याएँ सुनी और खुले नालों को बंद करने, सिवर लाइन की मरम्मत और कूड़े के सही निपटान के लिए नगर पालिका को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कार्यक्रम में सेक्टर 5ए के समीप बांज के पौधों का रोपण भी किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, ईओ नगर पालिका, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने और अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories