डीएम खुद उतरी स्वच्छता अभियान में: स्कूल निरीक्षण और पौधरोपण भी किया

टिहरी गढ़वाल 24 सितम्बर 2025 । जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल और नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने बुधवार को केमसारी टीन सेड में साप्ताहिक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक हर बुधवार जिला प्रशासन और नगर पालिका के संयुक्त तत्वाधान में चल रहा है।
जिलाधिकारी ने राजकीय विद्यालय सेमलतप्पड़ का निरीक्षण किया और स्कूल परिसर में अतिक्रमण हटाने, बंद शौचालय खोलने और साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने महिलाओं की समस्याएँ सुनी और खुले नालों को बंद करने, सिवर लाइन की मरम्मत और कूड़े के सही निपटान के लिए नगर पालिका को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कार्यक्रम में सेक्टर 5ए के समीप बांज के पौधों का रोपण भी किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, ईओ नगर पालिका, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने और अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।