एसडीआरएफ ने नीम बीच पर डूबे युवक की तलाश शुरू की

अस्पताल में युवती की मौत
टिहरी गढ़वाल, 24 सितंबर 2025: आज शाम लगभग 5:30 बजे थाना मुनिकी रेती को सूचना मिली कि नीम बीच, तपोवन के पास गंगा में स्नान करते समय दो लोग डूब गए हैं। मौके पर पहुँचने पर स्थानीय लोगों ने गर्विता पुत्री लीटू कल्पना कांत (23 वर्ष, निवासी सड़क वाली गली, कस्बा रतनगढ़, जिला चूरू, राजस्थान) को गंगा से बाहर निकाला गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं, जितेंद्र जाखड़ (24 वर्ष, पुत्र श्री शंकर लाल जाखड़, निवासी पंचायती समिति के पीछे, वार्ड नंबर 12, रतनगढ़, जिला चूरू, राजस्थान) गंगा के तेज बहाव में बह गया और अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है।
जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने राहत एवं खोज अभियान शुरू कर दिया है। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल लगातार खोज जारी रखे हुए हैं।
अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि गंगा में सावधानी बरतें और खतरनाक क्षेत्रों से दूर रहें।