लखवाड़ बांध प्रभावित काश्तकार समिति की बैठक हुई संपन्न

लखवाड़ बांध प्रभावित काश्तकार समिति की बैठक हुई संपन्न
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 26 सितंबर, 2025। जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को जिला सभागार नई टिहरी में लखवाड़ बांध प्रभावित काश्तकार संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी टिहरी ने भूमि अधिपत्य अधिकारी को पुर्नवास एवं पुर्नव्यवस्थापन नीति (R&R Act) के तहत ड्राफ्ट तैयार कर काश्तकारों के साथ साझा करने के निर्देश दिए।

बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा आपदा के दौरान जौनपुर की सड़को के लिए शीघ्रता से कार्य कराये जाने पर डीएम का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान परियोजना प्रभावित काश्तकारों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्याएं रखी गई। बांध प्रभावितों ने अनुदान राशि को बढ़ाने और बिना कटौती पर देने, प्रभावितों के बच्चों को वरीयता क्रम में परियोजना में काम देने की मांग रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने काश्तकारों को अपने सभी इच्छुक बच्चों की शैक्षिक प्रमाण अभिलेख भेजने को कहा।

इसके साथ ही उन्होंने प्रभावित काश्तकारों की परिसम्पत्तियों का सर्वेक्षण/आंकलन कर मुआवजा शीघ्र देने, परियोजना हेतु नई भूमि अधिग्रहण मुआवजा, बांध परियोजना से पूर्ण प्रभावित राजस्व ग्रामों का विस्थापन, बांध से प्रभावित राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली- यमनौत्री एवं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-707-ए त्यूणी-मलेथा का समरेखण, कृर्षि मजदूरी में वृद्धि, पर्यटन से रोजगार को बढ़वा देने, कम्पनी द्वारा बाहर किये गये युवाओं की बहाली की मांग की गई।

बैठक में एडीएम अवधेश कुमार, एसडीएम धनोल्टी मंजू राजपूत, लखवाड़ बांध प्रभावित समिति के अध्यक्ष डॉ विरेंद्र रावत, महिपाल सजवाण संयोजक, प्रदीप कवि महासचिव, जयपाल राणा, शूरवीर रावत, बच्चन सिंह पुंडीर, अनिल पंवार, विरेंद्र रावत, रमेश पंवार, अजीत चौहान, आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories