टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, टिहरी में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत कार्यशाला एवं हेल्थ कैम्प आयोजित

टिहरी गढ़वाल, 26 सितम्बर 2025। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, टिहरी में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत महिलाओं के स्वास्थ्य और जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु एक कार्यशाला एवं हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। यह विशेष अभियान 17 सितम्बर से शुरू हुआ है और आगामी 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।
आज भागीरथीपुरम स्थित टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड चिकित्सालय के सौजन्य से आयोजित कार्यशाला में अपर महाप्रबंधक (चिकित्सालय) डॉ. नमिता डिमरी ने महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाओं, नियमित जांच, संतुलित आहार, स्वच्छता, सैनिटरी पैड्स के उपयोग तथा महिला सशक्तिकरण के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि –
“जब महिलाएं स्वस्थ होती हैं, तो वे न केवल परिवार, बल्कि पूरे समाज को सशक्त बनाती हैं। महिला स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना मजबूत राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक अहम कदम है।”
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (मा.सं. एवं प्रशा.) श्री मोहन सिंह श्रीस्वाल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि –
“स्वस्थ नारी केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज की प्रगति की मजबूत कड़ी है। शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से स्वस्थ महिलाएं ही परिवार और बच्चों को बेहतर दिशा दे सकती हैं।”
इसी कड़ी में, कोटि कॉलोनी बारात घर में महिलाओं के लिए एक हेल्थ कैम्प भी लगाया गया। इसमें टीएचडीसी चिकित्सालय, भागीरथीपुरम के डॉक्टरों ने महिलाओं की जांच कर रोगों के उपचार एवं स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और इसे महिला स्वास्थ्य के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक (चिकित्सालय) डॉ. नमिता डिमरी, उप महाप्रबंधक मोहन सिंह श्रीस्वाल, प्रबंधक (मा.सं. एवं प्रशा.) श्री एस.एस. राणा, प्रबंधक (मा.सं. एवं प्रशा.) श्री दीपक उनियाल, अधिकारी (मा.सं. एवं प्रशा.) श्रीमती अदिति, श्री ओ.पी. पंत, श्री रामपाल पडियार, श्री रणजीत सहित बड़ी संख्या में कॉर्पोरेशन की महिलाएं उपस्थित रहीं।