नशा मुक्त विवाह पर रावत परिवार सम्मानित

टिहरी गढ़वाल, 26 सितम्बर। ग्राम पंचायत हेरवाल (पट्टी उपली रमोली) में आयोजित एक ऐतिहासिक विवाह समारोह में नशा मुक्ति का संदेश गूंजा। श्री अवल सिंह रावत (पूर्व प्रधान) की पुत्री आयुष्मति आरती के विवाह पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के सचिव एवं सीनियर सिविल जज डॉ. आलोक राम त्रिपाठी ने रावत परिवार को सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

यह क्षेत्र का पहला अवसर रहा जब नशा मुक्त शादी के लिए परिवार को न्यायालय की ओर से सम्मान प्राप्त हुआ।
समारोह में रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मियां, श्री प्रदीप चंदरमोला (पूर्व प्रमुख), श्री राजपाल (पूर्व प्रधान), बीडीसी सदस्य श्री राजेश पोखरियाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस पहल को सफल बनाने में नशा मुक्ति संयोजक व राज्य आंदोलनकारी श्री देवी सिंह पंवार की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम में प्रभारी थानाध्यक्ष लम्बगांव श्री राजेंद्र कुमार अपने स्टाफ समेत कई लोग मौजूद रहे।
ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित इस नशा मुक्त विवाह को सामाजिक बदलाव की दिशा में प्रेरणादायी पहल माना जा रहा है।