स्नातक परीक्षा प्रश्नपत्र लीक प्रकरण पर एसआईटी की जन संवाद बैठक कल

टिहरी गढ़वाल, 28 सितम्बर 2025। स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के प्रश्नपत्र लीक प्रकरण को लेकर जिला प्रशासन और विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) अब सीधे अभ्यर्थियों और आमजन से संवाद करेगा। इसके लिए 29 सितम्बर 2025 को पूर्वाह्न 12 बजे से 1 बजे तक जिला कलेक्ट्रेट सभागार, नई टिहरी में जन संवाद बैठक आयोजित की जाएगी।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने बताया कि इस बैठक में परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी, उनके अभिभावक, कोचिंग संस्थानों से जुड़े लोग और कोई भी इच्छुक नागरिक अपनी शंकाएं, सुझाव या जानकारी सीधे एसआईटी के साथ साझा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि “परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखना और अभ्यर्थियों का मनोबल बढ़ाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
गौरतलब है कि बीते सप्ताह जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टिहरी के छात्रों के साथ विशेष बैठक की थी। इस दौरान बच्चों ने अपने विचार और चिंताएं खुलकर सामने रखीं। अधिकारियों ने न सिर्फ उनके प्रश्नों का उत्तर दिया बल्कि उन्हें भरोसा भी दिलाया कि भविष्य में परीक्षा व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाया जाएगा।
प्रशासन को उम्मीद है कि इस जन संवाद बैठक से न केवल परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का विश्वास मजबूत होगा, बल्कि व्यवस्था को दुरुस्त करने में आमजन की महत्वपूर्ण भूमिका भी सामने आएगी।