उत्तराखंडविविध न्यूज़

बौराड़ी में 1 अक्टूबर से श्रीमद् देवी भागवत कथा

Please click to share News

खबर को सुनें

अमर शहीदों और आपदा में दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु दिव्य आयोजन

टिहरी गढ़वाल, 30 सितम्बर। गंगा विश्व सद्भावना समिति, टिहरी गढ़वाल की ओर से धर्म और आस्था का महापर्व श्रीमद् देवी भागवत कथा 1 से 9 अक्टूबर 2025 तक नई टिहरी के शहीद स्मारक (निकट नगर पालिका परिषद) में आयोजित होने जा रहा है। यह कथा देश के अमर शहीदों की शहादत को नमन करने और प्राकृतिक आपदाओं में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए समर्पित होगी।

कथा का अमृतमय वाचन परम पूज्य ब्रह्मर्षि राष्ट्रीय संत डॉ. दुर्गेश आचार्य महाराज अपने पावन मुखारविंद से करेंगे। आयोजन समिति ने बताया कि कथा का शुभारंभ 1 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे सत्येश्वर महादेव मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा के साथ होगा, जिसमें विशेष रूप से मातृशक्ति और श्रद्धालुओं को सहभागी बनने का आग्रह किया गया है।

इस नौ दिवसीय कथा का उद्देश्य शहीदों के अदम्य बलिदान को श्रद्धांजलि देना, आपदा में दिवंगत आत्माओं के लिए सामूहिक प्रार्थना करना तथा उत्तराखंड सहित पूरे देश की सुख-समृद्धि और शांति की मंगलकामना करना है।

कथा का समापन 9 अक्टूबर प्रातः 9 बजे से भजन-कीर्तन, हवन एवं पूर्णाहुति के साथ होगा। सभी श्रद्धालुओं को सपरिवार, इष्ट-मित्रों सहित सम्मिलित होने का सादर आमंत्रण दिया गया है।

गंगा विश्व सद्भावना समिति ने धर्मप्रेमी जनमानस से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में कथा में उपस्थित होकर पुण्यलाभ अर्जित करें और इस पावन आयोजन का हिस्सा बनें।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!