गजा में साइबर अपराध व नशा मुक्ति पर जागरूकता गोष्ठी आयोजित

(गजा से डी.पी. उनियाल की रिपोर्ट)
टिहरी गढ़वाल। नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा में पुलिस विभाग की पहल पर साइबर अपराध से बचाव और नशा मुक्ति के लिए जागरूकता गोष्ठियों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बारातघर गजा और शहीद बिक्रम सिंह नेगी राजकीय पॉलिटेक्निक गजा में आयोजित हुआ, जिसकी अगुवाई नरेंद्र नगर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा और गजा चौकी प्रभारी मनीष नेगी ने की।
बारातघर गजा में व्यापारियों।के साथ हुई गोष्ठी में निरीक्षक संजय मिश्रा ने कहा कि साइबर अपराधों के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है, और लोग अक्सर अज्ञात कॉल या संदेशों पर विश्वास करके धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं। उन्होंने अपील की कि किसी भी अनजान लिंक, कॉल या सोशल मीडिया पर मिलने वाले प्रस्तावों पर भरोसा न करें तथा सतर्क रहें।
पॉलिटेक्निक गजा में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नशे का सेवन युवाओं का भविष्य नष्ट कर देता है। स्मैक और चरस जैसे नशे युवाओं को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से कमजोर बनाते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क के लिए नशा छोड़ना आवश्यक है।गजा चौकी प्रभारी मनीष नेगी ने व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों से अनुरोध किया कि सड़कों पर अनावश्यक रूप से वाहन न खड़े करें। दीपावली के अवसर पर पटाखों की दुकानें सुरक्षित स्थानों पर लगाई जाएं और बिक्री के लिए प्रशासन से अनुमति अवश्य लें। उन्होंने क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।कार्यक्रम में
अपर उप निरीक्षक पंकज घनसाला, हेड कांस्टेबल धनसिंह उनियाल, अरुण रावत, सचिन सैनी, होमगार्ड रमेश रमोला, नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य ताजबीर सिंह खाती, व्यापार सभा अध्यक्ष नीरज सुकेती, राजकीय पॉलिटेक्निक प्रधानाचार्य रमेश चंद्र सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, व्यापारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।