जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 17 से 19 अक्टूबर तक बौराड़ी स्टेडियम में

टिहरी गढ़वाल । राजकीय इंटर कॉलेज ढूंगीधार के तत्वावधान में 17 से 19 अक्टूबर तक शीतकालीन माध्यमिक जिला स्तरीय एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन गांधी स्टेडियम, बौराड़ी में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में जिले के 9 ब्लॉकों से लगभग 800 छात्र-छात्राएँ भाग लेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री किशोर उपाध्याय होंगे। प्रतियोगिता के संरक्षक मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री शिव प्रसाद सेमवाल हैं, जबकि आयोजन की कमान विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सुशील कुमार कोटनाला, व्यायाम शिक्षक श्री चक्रधर प्रसाद भद्री तथा ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक श्री यशपाल रावत के हाथों में है।
क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ आतिशी दीपावली के साथ होगा, जो खेल और उत्सव का संगम प्रस्तुत करेगा। प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभाशाली खिलाड़ी जिला और राज्य स्तर पर अपना प्रदर्शन दिखाने का अवसर पाएंगे।