मुख्यमंत्री धामी ने Sardar@150 अभियान की तैयारियों की समीक्षा कर एकता मार्च को भव्य रूप में आयोजित करने के दिए निर्देश
टिहरी गढ़वाल/खटीमा। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहियाहेड अतिथि गृह, खटीमा से सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में Sardar@150 Campaign की तैयारियों पर वर्चुअल बैठक की।
उन्होंने जिलाधिकारियों को एकता मार्च के सफल आयोजन के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने और विद्यालयों, महाविद्यालयों में सांस्कृतिक एवं जागरूकता कार्यक्रमों के भव्य आयोजन के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने युवाओं, महिलाओं, एनसीसी, स्वयं सहायता समूहों, जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।
सरदार पटेल के योगदान को ऐतिहासिक रूप में प्रस्तुत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके अदम्य साहस और दूरदर्शिता ने भारत को एक मजबूत, अखंड राष्ट्र बनाया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उनके सपनों को आगे बढ़ाते हुए केवड़िया में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का निर्माण कराया है, जो राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है।
बैठक में बताया गया कि Sardar@150 Campaign के अंतर्गत नागरिक माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण कर सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन, क्विज व Sardar@150 Young Leaders कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। राज्य के 13 जिलों में 31 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक 3 दिवसीय एकता मार्च (8–10 किमी की पदयात्रा) आयोजित होगी।
राष्ट्रीय पदयात्रा 26 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक 152 किमी की दूरी तय करेगी, करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक। प्रत्येक जिले से 2 युवा इसमें भाग लेंगे।
टिहरी जनपद से अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह सहित जिला अधिकारियों ने बैठक में वर्चुअल प्रतिभाग किया।
Skip to content
