सीएम बोले आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी

सीएम बोले आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी
Please click to share News

टिहरी के पत्रकार स्व शिवानंद पांडे के परिवार को जल्द आर्थिक सहायता दिलाए जाने का दिया आश्वासन

देहरादून। चमोली जिले के नंदानगर प्रखंड में 17 सितम्बर की रात आई भीषण आपदा से प्रभावित धुर्मा, सेरा, कुंतरी और फाली गांवों के पुनर्वास व पुनर्निर्माण समेत कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला।

इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शास्त्री और महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी ने किया। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से आपदा प्रभावित गांवों के खेत-खलिहान, घराट, पनघट और आवासीय परिसंपत्तियों की स्थिति बहाल करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि धुर्मा गांव के ऊपर बादल फटने से मोक्ष नदी के उफान ने जनजीवन तहस-नहस कर दिया था और आज भी वहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि सरकार हरसंभव सहायता प्रदान करेगी और आपदा पीड़ितों के पुनर्वास व क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने चमोली के जिलाधिकारी को तत्काल मोक्ष नदी के प्रवाह तंत्र को पूर्ववत करने और आवश्यक कार्यवाही आरंभ करने के निर्देश दिए।पत्रकारों ने यह भी कहा कि गत वर्ष 2023 में सेरा गांव में भी मोक्ष नदी ने भारी तबाही मचाई थी, जिसके बाद सिंचाई विभाग ने पौने तीन करोड़ रुपये की लागत से तटबंध निर्माण का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन वह शासन स्तर पर लंबित रह गया। इस बार किसी तरह की चूक न हो, इसके लिए प्रतिनिधिमंडल ने सेरा गांव में तटबंध (चेकडैम) निर्माण कार्य को तत्काल प्राथमिकता में लेने की अपील की। इस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया।

बैठक के दौरान टिहरी प्रेस क्लब के अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट और महामंत्री गोविन्द सिंह पुंडीर ने मुख्यमंत्री से स्वर्गीय पत्रकार शिवानंद पांडे के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग भी रखी। इस पर मुख्यमंत्री धामी ने डीजी सूचना को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही पुंडीर ने मुख्यमंत्री से राज्य स्तरीय विभिन्न समितियों में पहाड़ी जिलों के पत्रकारों को प्राथमिकता के साथ प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष विश्वजीत नेगी से इस संबंध में पत्र उपलब्ध कराने को कहा।

प्रतिनिधिमंडल में चमोली से महिपाल सिंह गुसाईं, डी. एस. बिष्ट, टिहरी प्रेस क्लब अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट, महामंत्री गोविंद सिंह पुंडीर सहित कई पत्रकार मौजूद थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories