मुनिकीरेती में दो दोस्तों में कहासुनी बनी जानलेवा– चाकू से घायल युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार
टिहरी गढ़वाल। मुनिकीरेती क्षेत्र में शनिवार रात खारास्त्रोत वाइन शॉप के पास दो मित्रों के बीच कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया। झगड़े के दौरान एक युवक ने चाकू से प्रहार कर अपने साथी को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल युवक अजय कंडारी (उम्र 30 वर्ष, निवासी शीशम झाड़ी, मुनिकीरेती) को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया और बाद में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मुनिकीरेती थाना पुलिस मौके पर पहुंची। SSP टिहरी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी अक्षय ठाकुर पुत्र नरेश ठाकुर, निवासी शीशम झाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर जांच शुरू कर दी है। जनपद पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना न फैलाएं, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Skip to content
