ब्रेकिंग: तोता घाटी के पास पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने खाई से तीन शव निकाले
टिहरी गढ़वाल । ऋषिकेश–बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोताघाटी के पास एक दर्दनाक हादसे में देहरादून के तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब पेंट और पुट्टी लेकर गोपेश्वर जा रही पिकअप वाहन गहरी खाई में जा गिरी।
पुलिस के अनुसार, डोईवाला निवासी श्रीमती बबली कौर ने सोमवार सुबह चौकी बछेलीखाल पहुंचकर सूचना दी कि उनका पुत्र मोहन सिंह (25 वर्ष) अपने साथियों प्रवीण राठौर (25 वर्ष) और ताराचंद्र (24 वर्ष) के साथ दिनांक 25 अक्तूबर की रात एशियन पेंट्स गोदाम, कुआवाला, देहरादून से गोपेश्वर के लिए रवाना हुआ था। तीनों को 26 अक्तूबर की सुबह गोपेश्वर पहुंचना था। परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह से मोहन का मोबाइल फोन बंद आ रहा था और अंतिम लोकेशन साकनीधार के आसपास मिली थी।
सूचना मिलते ही चौकी बछेलीखाल प्रभारी पुलिस बल और परिजनों के साथ खोज अभियान के लिए साकनीधार पहुंचे। तलाशी के दौरान जब टीम तोताघाटी के पास पहुंची, तो सड़क किनारे टूटी हुई पैराफिट दिखाई दी। नीचे खाई की ओर देखने पर पेंट और पुट्टी का सामान बिखरा मिला और लगभग 250 मीटर गहरी खाई में एक पिकअप वाहन के अवशेष दिखाई दिए।
इसके बाद मौके पर एसडीआरएफ व्यासी टीम को बुलाया गया, जिसने रेस्क्यू अभियान चलाकर खाई से तीनों शवों को बरामद किया। पुलिस ने बताया कि तीनों मृतकों की पहचान मोहन सिंह, प्रवीण राठौर और ताराचंद्र के रूप में हो चुकी है। शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
मृतकों का विवरण: मोहन सिंह पुत्र तारा सिंह (25 वर्ष), निवासी ग्राम फतेहपुर टांडा, थाना डोईवाला, देहरादून।प्रवीण राठौर पुत्र दिनेश कुमार (25 वर्ष), निवासी डोईवाला, देहरादून (पिकअप चालक/स्वामी)।ताराचंद्र पुत्र सुरेश चंद (24 वर्ष), निवासी ग्राम फतेहपुर टांडा माजरी ग्रांट, थाना डोईवाला, देहरादून।एसडीआरएफ और पुलिस टीमों ने राहत कार्य जारी रखते हुए वाहन को निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों से संपर्क कर आगे की कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ की है।
Skip to content
