पशुलोक बैराज में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, SDRF टीम ने निकाला बाहर
ऋषिकेश। पशुलोक बैराज क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ (SDRF) की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को बाहर निकाला।
टीम ने बताया कि शव एक पुरुष का है, जिसकी आयु लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच अनुमानित की जा रही है। शव करीब 8 से 10 दिन पुराना प्रतीत होता है। शव को बरामद कर लक्ष्मण झूला पुलिस को आवश्यक कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त की कार्यवाही जारी है। इसके लिए आसपास के सभी थानों को सूचना भेज दी गई है ताकि शव की पहचान करवाई जा सके।
Skip to content
